October 2, 2009

ज़िन्दगी का कोई और ही किनारा होगा

देखो पानी मे चलता एक अन्जान साया,
शायद किसी ने दूसरे किनारे पर अपना पैर उतारा होगा
कौन रो रहा है रात के सन्नाटे मे
शायद मेरे जैसा तन्हाई का कोई मारा होगा
अब तो बस उसी किसी एक का इन्तज़ार है,
किसी और का ख्याल ना दिल को ग़वारा होगा
ऐ ज़िन्दगी! अब के ना शामिल करना मेरा नाम
ग़र ये खेल ही दोबारा होगा
जानता हूँ अकेला हूँ फिलहाल
पर उम्मीद है कि दूसरी ओर ज़िन्दगी का कोई और ही किनारा होगा

2 comments:

  1. मिसरों में वज़न थोड़ा गड़बड़ाया है ।

    ReplyDelete
  2. jahan tak main janta hun, shayad aapko doosra kinara mil chuka hai... kya main sahi hun?

    ReplyDelete