October 3, 2009

क्या कहूं, कैसे कहूं, सोचता - दिल डरता है...

वो उड़ती जुल्फ वो काजल वो गुलाबी सी हया
वो सादगी में भी इक नूर सा निखरता है

बरसते भीगते मौसम पे है नशा तारी
के उसके हुस्न के जलवे से कौन उभरता है

अज़ब फ़साना-e-महफिल है होश गुम हैं सभी
ज़रा ही देर वो बेपर्दा जो गुजरता है

वो दोस्त था निगेबाँ था मेरी वफाओं का
दिल आज भी वहीँ अटका वही दम भरता है

जुस्तजू उसकी है 'शातिर' है आरजू-ऐ-विसाल
क्या कहूं कैसे कहूं सोचता दिल डरता है

No comments:

Post a Comment