October 8, 2009

फ़िज़ा में हर तरफ़ धुंध ही धुंध है,

फ़िज़ा में हर तरफ़ धुंध ही धुंध है,
कल्पना का हर झरोखा मेरे अन्दर बंद है,
बरसती ओस में भीगी यह फ़िज़ा थर्राये,
सोच मेरी लफ़्ज़ो में क्युँ ना बदल पाये,
यह नदीयां यह झरने सभी हो गये गुमसुम,
मेरी तन्हाईयों में जैसे ये सभी हो गये है गुम,
वादीयों में गुँजता हर एक गीत मधम है,
अब तो खुश रहने कि वजह भी कम है,
वक्त तो कहता है कि ये बसन्त का मौसम है,
फिर मेरे अन्दर क्युँ सर्द वीरानीयाँ कायम है,

1 comment:

  1. वाह संदीप जी बहुत खूब लिखा है...

    ReplyDelete